England will get only three days to train before the first Test in India from February 5 due to a six-day quarantine requirement for the visitors, who will land in the country after completing their tour of Sri Lanka. Despite all odds England team can give to tough Competition to the Indian Cricket Team at their home grounds.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज का पहला और दूसरा मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। तो वही आखिरी के दो मुकाबले अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम इंडिया इस सीरीज में फेवरेट मानी जा रही है। क्युकी अभी हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में धूल चटा दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे बावजूद इसके टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शिकस्त दी। ऐसे में टीम इंडिया अब इंग्लैंड से अपने घर में भिड़ेगी तो हर किसी का मानना है की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है।
#ENGvsIND #TeamIndia #JoeRoot